
शारजाह R 4&5 :अधिबन बढ़त पर :सेथुरमन की वापसी
28/03/2017 -भारतीय जूनियर खिलाड़ियों की धमाचौकड़ी के बीच शारजाह मास्टर्स में भारत के ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें 5 राउंड के बाद सयुंक्त बढ़त कायम रखी है ,4 जीत और 1 ड्रॉ के साथ अधिबन 4.5 अंको पर है । एशियन चैम्पियन सेथुरमन नें लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए अपनी वापसी कर ली है । दुनिया भी अब यह मानने लगी है की भारतीय नन्हें मुन्हे खिलाड़ी सिर्फ दिखने में बच्चे है खेल में उनसे मुक़ाबला करना किसी भी के लिए आसान नहीं है । महिलाओं में हरिका भी आज 4 अंको में पहुँच गयी पर सबसे ज्यादा चौंकाते हुए सिरजा शेषद्रि नें लगातार दूसरी बार 2650+के ग्रांड मास्टर को बराबरी पर रोक दिया । देखना होगा की अगले दो राउंड में किसका पडला भारी पड़ता है । कौन आगे निकलता है और कौन पीछे छूट जाता है ।