
फीडे यूथ में निहाल ,गुकेश, रक्षिता बने विश्व विजेता
22/12/2020 -फीडे ऑनलाइन विश्व कैडेट और यूथ शतरंज चैंपियनशिप के आज फाइनल और अंतिम दिन भारत वो अधिकतम मिला जिसकी उम्मीद सभी नें लगा रखी थी और भारत के निहाल सरीन , डी गुकेश और रक्षिता रवि नें क्रमशः विश्व अंडर 18 में अर्मेनिया के शांत सरगसयान , विश्व अंडर 14 में रूस के वोलोदर और विश्व बालिका अंडर 16 में चीन की सांग को मात देते हुए ऑनलाइन विश्व खिताब अपने नाम कर लिए और साथ ही भारत को आज के दिन तीन स्वर्ण पदक दिला दिये है । एक और खुशखबरी दी विश्व अंडर 10 का कांस्य पदक जीतकर मृणमोय नें ।निहाल और रक्षिता नें जहां सीधे दो मुकाबलों मे ही फाइनल जीता तो गुकेश को इसके लिए टाईब्रेक का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख