
स्पीड चैस - नाकामुरा नें फेडोसीव को दी एकतरफा मात
04/12/2020 -स्पीड चैस शतरंज मे अब अंतिम चार खिलाड़ी तय हो गए है और अब सेमी फाइनल मे स्किलिंग चैस के तीन खिलाड़ी भी नजर आएंगे मतलब स्किलिंग ओपन के फाइनल का दोहराव भी यहाँ हो सकता है । दरअसल मेगनस कार्लसन और मकसीम लागरेव का सेमी फाइनल मे खेलना पहले ही तय हो चुका है और अब नाकामुरा की जीत से उनका वेसली सो के खिलाफ खेलना लगभग तय हो गया है । अब देखना होगा क्या हमें कार्लसन और वेसली सो का फाइनल एक बार फिर देखने को मिलेगा । खैर नाकामुरा नें रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव को एकतरफा अंदाज मे 21.5-5.5 से मात देते हुए सेमी फाइनल मे स्थान बनाया है अब 11 और 12 दिसंबर को सेमी फाइनल के मुक़ाबले खेले जाएँगे । पढे यह लेख