
तैयार हो जाये आ रहा है नॉर्वे शतरंज क्लासिकल
29/09/2020 -आखिरकार नॉर्वे शतरंज 2020 का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है । कोविड 19 के आने के बाद यह पहली बार होगा जब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत कई दिग्गज पहली बार ऑन द बोर्ड शतरंज खेलते हुए नजर आएंगे । हालांकि इस बार भारतीय दर्शको को पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की कमी तो खलेगी । पिछले बार की तुलना मे इस बार 10 की जगह 6 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे और डबल राउंड रॉबिन आधार पर 10 राउंड खेले जाएँगे । मेगनस कार्लसन एक बार फिर इस प्रतियोगिता के खिताब के प्रमुख दावेदार होंगे । कोविड 19 के बाद हो रहे इस पहले बड़े ऑन द बोर्ड मुक़ाबले की हर खबर पर हिन्दी चेसबेस इंडिया की खास नजर बनी रहेगी । पढे यह लेख