
चैम्पियन शो डाउन 960 - कास्पारोव कार्लसन पर नजर
11/09/2020 -आपने आखिरी बार कब पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव और मेगनस कार्लसन को एक साथ खेलते देखा था नहीं याद आ रहा ना ज्यादा परेशान मत होइए अब से थोड़ी ही देर के बाद सेंट लुईस चैस क्लब अमेरिका के द्वारा आयोजित ऑनलाइन चैम्पियन शो डाउन 960 के मुक़ाबले में विश्व के चोटी के 10 खिलाड़ियों में यह दोनों भी खेलते हुए नजर आएंगे । 1लाख 50 हजार यूएस डॉलर की इस प्रतियोगिता में आज से लगातार तीन दिन तक राउंड रॉबिन आधार पर कुल 9 राउंड खेले जाएँगे । हम सभी जानते है की कभी कार्लसन को गैरी कास्पारोव नें तैयारी कराई थी और उनके कोच भी रहे थे और तभी से कार्लसन के एक दिन विश्व चैम्पियन बनने की चर्चा शुरू हो गयी थी तो ऐसे में जब ये दोनों आपस में मुक़ाबला खेलेंगे तो वह वाकई देखना वाला होगा ! पढे यह लेख