
भारतीय टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश - विदित गुजराती
27/08/2020 -"मैं अब तक भारतीय टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हूँ " भारतीय शतरंज टीम के कप्तान विदित गुजराती नें पंजाब केसरी से खास बातचीत करते हुए यह बात कही । फीडे विश्व शतरंज ओलंपियाड मे चीन को हराकर वर्ग ए मे शीर्ष मे रहने की वजह से भारतीय टीम को क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे सीधे स्थान मिला है जहां उसका मुक़ाबला अर्मेनिया से होना है और ऐसे मे भारतीय टीम की स्थिति और तैयारी पर विदित नें इस इंटरव्यू मे बातचीत की । विदित नें टीम के अच्छे माहौल और रिजर्व खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर भी खुशी व्यक्त की और आगे के लिए टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का भरोसा जताया पढे यह लेख ।