
मेगनस टूर फाइनल - कार्लसन की वापसी ,नाका निकले आगे
11/08/2020 -जब पहले दिन मेगनस टूर ग्रांड फाइनल्स के बेस्ट ऑफ फाइव प्ले ऑफ मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन चीन के डिंग से हारे तो तभी यह आशंका लग रही थी की दूसरे दिन कार्लसन वापसी के लिए प्रेरित होकर आएंगे और हुआ भी कुछ वैसा ही पहले दिन टाईब्रेक अरमागोदेंन मे जीत नहीं दर्ज कर पाने वाले कार्लसन नें दूसरे दिन महज 3 मुकाबलों मे ही दो जीत और एक ड्रॉ से 2.5-0.5 से दूसरा दिन अपने नाम करते हुए स्कोर बराबर कर दिये और अब एक प्रकार से फाइनल के पहले बेस्ट ऑफ थ्री राउंड का मुक़ाबला रह गया है । वही दूसरी और अमेरिका के नाकामुरा के लिए लगातार दूसरा दिन जीत का परिणाम लाया और रूस के डुबोव पर 2-0 की बढ़त नें उन्हे फाइनल के बेहद नजदीक पहुंचा दिया है । पढे यह लेख