
बेल क्लासिक 2020 : हरिकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर पहुंचे
25/07/2020 -दुनिया के अधिकतर हिस्से मे कोविड के चलते ऑन बोर्ड टूर्नामेंट को देखने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है पर स्विट्जरलैंड के बेल मे यह इंतजार खत्म हो चुका है और बेल इंटरनेशनल फेस्टिवल के आयोजन नें भविष्य के टूर्नामेंट के लिए एक मानक बनाने का काम किया है । खैर बात इस टूर्नामेंट मे खेल रहे भारतीय ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा की जिन्होने 960 मे विजेता और रैपिड मे उपविजेता के स्थान हासिल करने के बाद अब क्लासिकल मे भी सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है हालांकि अभी 5 राउंड और होने बाकी है । हरिकृष्णा नें चौंथे राउंड मे जर्मन युवा प्रतिभा विन्सेंट केमर पर जोरदार जीत दर्ज की । पढे यह लेख