
इंटरव्यू :आर्यन चोपड़ा एक रचनात्मक ग्रांडमास्टर
12/07/2020 -भारत के युवा ग्रांड मास्टर की सूची मे आर्यन चोपड़ा का नाम एक रचनात्मक खिलाड़ी के तौर पर पहचाना जाने लगा है । 14 वर्ष और 9 माह की उम्र मे 2016 मे जब वह ग्रांड मास्टर बने थे तब वह भारत के चौंथे सबसे युवा ग्रांड मास्टर बने थे ओर तब से लेकर अब तक आर्यन लगातार अपने खेल को बेहतर करते हुए 2600 रेटिंग के बेहद करीब पहुँच गए है और फिलहाल 2585 रेटिंग पर है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल नें कुछ दिन पहले उनसे बातचीत की और उनके खेल जीवन के कुछ सबसे बेहतरीन मुकाबलों को उनके द्वारा ही जाना । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर आप उनके द्वारा दिखाये गए मुकाबलों को पूर्ण विश्लेषण के साथ ।