
चेसएबल मास्टर्स - कार्लसन - नेपोंनियची नें बनाई बढ़त
26/06/2020 -मेगनस कार्लसन ने चेसएबल मास्टर्स क्वार्टरफाइनल के पहले दिन पर फबियानों करूआना पर 2.5-0.5 से आसान जीत दर्ज करते हुए मात्र तीन मुकाबलों मे बेस्ट ऑफ थ्री के मुक़ाबले मे बढ़त हासिल कर ली है । कुछ इसी अंदाज मे रूस के इयान नेपोंनियची नें हमवतन अर्टेमिव ब्लादिस्लाव पर कोई रियायत ना बरतते हुए उन्हे 2.5-0.5 से पराजित करते हुए बढ़त बना ली है ।बड़ी बात यह की एक दिन मे खेले जाने वाले चार मुक़ाबले मे पहले दिन चौंथे मुक़ाबले की जरूरत ही नहीं पड़ी । अब एक दिन के विश्राम के बाद टूर्नामेंट मे बने रहने के लिए करूआना और अर्टेमिव को ज़ोर लगाना होगा और जीत दर्ज करनी होगी वरना वह वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे । पढे यह लेख