
हम्पी नें हाउ ईफ़ान को दी मात ! फीडे महिला स्पीड ग्रां प्री के फाइनल में बनाई जगह
17/07/2020 -भारत की शीर्ष ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी नें शानदार प्रदर्शन करते हुए फीडे महिला स्पीड शतरंज की आखिरी ग्रां प्री के फाइनल में जगह बना ली है बड़ी बात यह है की उन्होने सेमी फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंदी चीन की विश्व नंबर 1 ग्रांड मास्टर हाउ ईफ़ान को 6-5 के स्कोर से मात देते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है । जैसा की पिछले लेख में ही हमने लिखा था की वैसे तो हम्पी ऑनलाइन शतरंज के लिए सहज नहीं है फिर भी अब वह धीरे धीरे बेहतर होती जा रही है और यह लगातार तीसरा मुक़ाबला रहा जहां हम्पी नें मात्र एक अंक के अंतर से मुक़ाबला अपने नाम किया । आपको याद दिला दे की दो बार विश्व चैंपियनशिप के खिताब में हाउ ईफ़ान की वजह से उन्हे उपविजेता से संतोष करना पड़ा था । खैर हम्पी की इस जीत से उम्मीद बंधी है की वह अब खिताब भी भारत के लिए जीत सकती है !।